Vastu tips for main door entrance: घर की डोर बेल बिगाड़ सकती है वास्तु, ध्यान रखें ये बातें | Boldsky

2018-12-11 7

According to Vastu Shastra, the main door of house is not only the entry point for the family but also for energy as it lets in or keeps out the cosmic energy flow that promotes health, wealth and harmony. Moreover, the main door also creates the first impression of a house. In today's video find out some very important and useful vastu tips to follow for main door of entrance.

जिस तरह घर के मुख्‍य द्वार से अच्‍छे और बुरे लोग आपके घर में आते हैं ठीक उसी तरह इसी दरवाजे से सकारात्‍मक और नकारात्‍मक ऊर्जा भी आपके घर में प्रवेश करती है. अक्‍सर हमारे घर में सब कुछ ठीक होने के बावजूद कुछ ठीक नहीं होता. मन और घर में नकारात्‍मक ऊर्जा रहती है. इसके पीछे कई बार घर के मुख्‍य से जुड़े वास्‍तु दोष. इसलिए वास्तु की मान्यता के अनुसार यह जरूरी है कि आपके घर का प्रवेश द्वार अथवा डोर बेल वास्‍तु के अनुरूप हो ताकि नकारात्‍मक ऊर्जा घर में प्रवेश ही न कर सके.

Videos similaires